कानपुर - कानपुर उधोग व्यापार मण्डल आई.टी.मंच के द्वारा दिव्यांग डेवलपमेंट सोसायटी दर्शन पुरवा मे योगेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, कमल शर्मा, के सहगोग से दिव्यांगों के सहयोग हेतु एक प्रिन्टर फोटो कापी मशीन भेटं की गयी इस शुभ कार्य में विशेष रूप से राजीव अग्रवाल,( अध्यक्ष) जितेंद्र गुप्ता ( महामंत्री) श्रीमती नवीन वाला आनन्द (उपाध्यक्ष) दीपक अग्रवाल (प्रदेश अध्यक्ष आई टी मंच) उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - विकास श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment