चकेरी एयर पोर्ट के विस्तार के लिए प्रस्तावित हुआ बजट
कानपुर नगर- चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बजट प्रस्तावित हो गया है। 2020 तक कानपुर को एक बडा एयरपोर्ट मिल जायेगा, एयरपोर्ट के लिए एनएच से लिंक रोड का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पंस ने चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार कराने के सम्बन्ध में एयरपोर्ट अथार्टी डायरेक्टर के साथ बैठक में दिया। उन्होने कानपुर दिल्ली हवाई यातायात के सफल संचालन होने पर कानपुर चकेरी एयरपोर्ट के वृहद विस्तार कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देष दिये। व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि चकरेी एयरपोर्ट को एनएच से जोडने के लिए विस्तिृत प्रस्ताव शासन को भेंज दे ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। कहा कि भविश्य में लखनऊ एयरपोर्ट की तर्ज पर कानपुर चकेरी एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। कानपुर दिल्ली की सफल हवाई यातायात का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था, इस यात्रा में प्रतिदिन 68 यात्री यात्रा कर रहे है। बैठक में अपर जिलाधिकारी, भू अध्याप्ति, अपर जिलाधिारी नगर, लोक निर्माण विभाग आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अनुज तिवारी
No comments:
Post a comment