कानपुर - देर रात बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी अम्बेडकर नगर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में जा घुसी जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी तथा एक अन्य दुकानदार घायल हो गया।
मयकं चौराहे पर सब्जी व फल की दुकान लगाने वाले बब्बू ने बताया की रोज की तरह आज भी अपनी फल की दुकान पर शानिवार की शाम को अपनी पत्नी व दो बेटो के साथ दुकान पर बैठा उसी समय एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान मे आ घुसी और दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पास मे एक पानी के बतासे लगाने वाला युवक घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुँचे गुजैनी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार व कांस्टेबल सतेद्रं कुमार एवं नफीस कुमार ने कार व चालक को हिरासत मे लेकर घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट - विकास श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment