कानपुर। रविदास पुरम अंबेडकर नगर बस्ती वार्ड 9 में सत्यदेव पचौरी की नुक्कड़ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगो से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में पार्षद विजय गौतम, संदीप ठाकुर, पार्षद विधि राज्यपाल, अनुपम मिश्रा, दिनेश समुद्रे एवं सैकड़ों में अंबेडकर बस्ती के लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने आने वाली 29 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान की शपथ ली। लोगो ने इस अवसर पर सत्यदेव पचौरी, संदीप ठाकुर, पार्षद विजय गौतम का माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया और नुक्कड़ सभा की सराहना की। इसी क्रम में बर्रा वार्ड 70 की पार्षद श्रीमती चन्द्रावती जी और पार्षद पुत्र सौंदर्य गुप्ता ने कार्यक्रम कर लोगो को मतदान के बारे में बताया। पार्षद श्रीमती चन्द्रावती ने कहा कि आप का एक वोट आप के लिए बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पुत्र करण महाना , देवेंद्र सिंह भोले के पुत्र विकास सिंह और संदीप ठाकुर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment