कानपुर - राजा भईया के आह्वाहन पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूत करने एवं संगठन विस्तार के संबन्ध में कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश देने के उद्देश से कानपुर पहुँचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक मंडल अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह गौर, अजय सिंह गौर, कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष दर्पण भदौरिया के स्वागत में डी•ए•वी• कॉलेज प्रांगण में कालेज के छात्र नेताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश सिंह (छात्रनेता डी•ए•वी• कॉलेज), अनुराग द्विवेदी, हेमंत यादव, आज़ाद कुरैशी, मोनू बाबा, शिवांक अग्निहोत्री, सचिवेन्द्र सेंगर, सूरज सिंह, गोलू तिवारी, शिवम् मैक्स, सचिन आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - अभिषेक चौधरी ।
No comments:
Post a comment