कानपुर - एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर संजय वन पार्क के पास आर्टिस्ट मोहित सिंह ने चाकू की नोक पर विदेशी दृश्य चित्रण दिखाया। उन्होंने अपनी इस कला के जरिये वहाँ स्थित सभी राहगीरों का दिल जीत लिया। सभी ने उसकी इस कला की काफी प्रशंसा की। बता दें कि कानपुर के रहने वाले आर्टिस्ट मोहित सिंह ने अपनी चाकू तकनीक पेंटिंग का डेमो दिया। उन्होंने चाकू तकनीक का ज्ञान अपने कला गुरु प्रोफेसर अभय द्विवेदी जी से लिया है मोहित सिंह की इस कला को देखने के लिये किदवई नगर के संजय वन पार्क में बड़ी मात्रा में भीड़ जमा हो गयी और कई लोगों ने आर्टिस्ट मोहित से चाकू द्वारा पेंटिंग बनाना भी सीखा।
इसके साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को यह टेक्निक देख कर काफी प्रसन्नता हुई। आपको बता दे की इनमें से कुछ लोगों ने चाकू से बनी हुई पेंटिंग पहली बार देखी और उनको बड़ा आनंद आया। आर्टिस्ट मोहित का कहना है की सभी लोग पेंटिंग सीखें और मुझसे भी बेहतर तरह से पेंटिंग करे। उनका कहना है की इसलिये उन्होंने अपनी चाकू पेंटिंग की कला रोड पर दिखायी।
आaपको बता दें कि मोहित सिंह अपनी इस कला के जरिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी भाग ले चुके है।
मोहित ने अपनी कला से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया ।
रिपोर्ट - दीपक कुमार ।
No comments:
Post a comment