कानपुर- ऑल मीडिया प्रेस क्लब की एक बैठक कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुयी बैठक में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सहमति से अभिषेक श्रीवास्तव को राष्ट्रीय संगठन मंत्री और रमन कुमार गुप्ता को प्रदेश सचिव बनाया गया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने संस्था के मुख्य बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुये नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ने माला पहना के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों में ऊर्जा प्रवाहित करते हुए कहा कि आप सभी समाज के हर वर्ग के पास जायें और जनको जागरूक करे हर किसी को समाज मे अपनी ज़िम्मेदारी तय करनी चाहिये उन्होंने कहा कि समाज के चौथे स्तम्भ को अपनी जिम्मेदारी का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिये क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से विजय कुशवाहा, नरेंद्र सविता, नीरज शर्मा (नन्हे), अभिषेक चौधरी, रमन गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित, वत्सल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - संजय सिंह ।
No comments:
Post a Comment