कानपुर - कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में पैरालीगल वालंटियर्स (पीएलवी) लोगों की सहायता करने में जुटे हुये है। रविवार को भी सचेंडी, कल्याणपुर, रावतपुर, बिठूर, विजय नगर, बर्रा, रतनलाल नगर, मन्धना, नौबस्ता, चकेरी, लाल बंगला, श्याम नगर सहित दर्जनो क्षेत्रो में पीएलवी निरीक्षण करते दिखे।
कोरोना संकट में परेशान व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये पीएलवी लगे हुये हैं और भोजन, चिकित्सा आदि सुविधाएँ प्रशासन व एनजीओ के माध्यम से जरुरतमंद लोगों तक पहुंचवा रहें हैं। ज्ञात हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिये पीएलवी लगाये गये है।
इस दौरान पीएलवी नीरज कुमार, डा. रिजवान अली, भावक सिंह, विपिन कुमार, नीलम जैसवाल, सुमित कुमार, विकास कुमार श्रीवास्तव, शशि प्रकाश, मीनाक्षी दीक्षित, ऋषभ मिश्रा, गीता चौरसिया, लतारानी, उपासना दुबे आदि लोग निरीक्षण में शामिल रहे।
रिपोर्ट - रमन कुमार गुप्ता ।
No comments:
Post a Comment