कानपुर । पनकी थाना क्षेत्र के पनकी कटरा के क्षेत्रीय लोगों ने आज गरीब व जरूरतमंदो को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी रमाकांत मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन लगा हुआ है। ऐसे मे प्रतिदिन अपनी रोजी-रोटी कमा कर भरण-पोषण करने वाले मजदूर वर्ग के लोग भी लाक डाउन के चलते घरों में कैद हो गए हैं।
ऐसे लोगों के पास दो वक्त का भोजन बनाने का भी इंतजाम नहीं है। इस आपदा को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों द्वारा हर रोज की तरह आज 27वें दिन भी लोगों के लिए भोजन तैयार करवा कर उन क्षेत्रों में वितरण कराया जा रहा है जहां गरीब परिवार निवास करते हैं।
इस मौके पर रमाकांत मिश्रा, सतीश कश्यप, महंत कृष्ण दास, छुटकऊ गुप्ता, गोपाल तिवारी, हिमांशु सेठ, हरीशचन्द्र गुप्ता, सुनील कश्यप, आलोक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - महेश प्रताप सिंह ।
No comments:
Post a comment