कानपुर - जहाँ पूरे देश मे कोरोना संकट छाया है वही धरती के भगवान आज भी इंसानियत के लिये आगे खड़े हैं कोरोना के चलते सरकारी अस्पतालो में ओपीडी बन्द होने के कारण सरकारी अस्पतालों में होने वाली डिलीवरी बाधित होने से लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ जाने को मजबूर हैं । ऐसे में डॉ पूनम ओर डॉ राज कटियार ने एक गरीब परिवार की निःशुल्क डिलीवरी कराकर मानवता की मिशाल पेश की ।
फतेहपुर के जाहनाबाद निवासी सुनीता देवी की डिलीवरी 5 मई को सरकारी अस्पताल में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते डिलीवरी नहीं हो पायी ऐसे में जब डॉ राज कटियार को इसकी सूचना मिली कि आर्थिक स्थति ठीक न होने से गर्भवती और उसका परिवार काफी परेसान है तो डॉo ने तत्काल पीड़ित परिवार से सम्पर्क कर निजी खर्चे पर अपने हॉस्पिटल सांई राम चेरिटेबल में सुनीता की डिलीवरी करवायी डॉक्टर ने बताया कि जच्चा ओर बच्चा दोनों स्वस्थ है ।
रिपोर्ट - अभिषेक श्रीवास्तव ।
No comments:
Post a Comment