कानपुर - पनकी हनुमान मंदिर के बड़े महंत श्री श्री 1008 रमाकांत दास जी (88 वर्ष ) महाराज का निधन शनिवार सुबह 11 बजे अपने निवास पनकी मंदिर मे हो गया। महंत रमाकांत दास जी पिछले कई दिनों से बीमार चलने की वजह से रीजेंसी अस्पताल मे भर्ती थे।
महंत रमाकांत दास जी के शिष्य और उत्तराधिकारी महंत कृष्ण दास ने बताया कि रमाकांत दास जी पनकी हनुमान मंदिर के बड़े महंत थे। उन्होंने आज सुबह पूजा पाठ के बाद दलिया खाई। दलिया खाते समय ही उन्हें अचानक बीपी की समस्या होने लगी और कुछ समय बाद उन्होंने अपने प्राण त्याग दिये । महंत कृष्ण दास जी ने बताया कि रमाकांत दास जी की आयु 88 वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार गंगा किनारे बिठूर मे किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment