कानपुर - डीआईजी / एसएसपी कानपुर नगर अनंतदेव तिवारी के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त के पास 550 ग्राम नाजायज चरस बरामद किया है।
रविवार को सचेंडी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब ठेके के थोड़ा आगे तालाब के पास कस्बा सचेंडी कानपुर नगर से अभियुक्त राजकुमार घोरपडे (25) पुत्र बालकिशन निवासी कस्बा सचेंडी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की तलाशी मे अभियुक्त के पास से 550 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ है अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना सचेंडी में मुoअoसंo 190/2020 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक भंवन सिंह मौर्य, उपनिरीक्षक पंकज कुमार जायसवाल थाना सचेंडी, हेड कांस्टेबल सर्वेश सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल महेन्द्र शामिल रहे ।
रिपोर्ट - महेश प्रताप सिंह ।
No comments:
Post a comment