कानपुर - गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने दक्षिण की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुये डिप्टी सीएम को माँगपत्र सौंपकर सड़क और पुल के निर्माण की माँग की है ।
कानपुर के दक्षिणी इलाके में आयेदिन लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाने के लिये गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने रविवार को उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में दो पुल औऱ सडकों के निर्माण हेतु उन्हें माँगपत्र सौंपकर निर्माण कार्य कराये जाने का अनुरोध किया । विधायक ने बताया कि उप मुख्यमन्त्री ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुये फाईल पुटअप करने के निर्देश दे दिये हैं और आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन कार्यों के लिये बजट आवंटित कर दिया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment