कानपुर । पत्रकारों के हितों के लिये सदैव संघर्षरत संगठन ऑल मीडिया प्रेस क्लब ( AMPC ) की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से प्रखर गुप्ता को ऑल मीडिया प्रेस क्लब का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। प्रखर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता काफी जोखिम भरा कार्य होता जा रहा है लोग पत्रकारों से रंजिश रखने लगे हैं आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं ऐसे में सभी पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करेंगे ।
इस अवसर पर ऑल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने प्रखर गुप्ता को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी, कृष्णा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - संजय सिंह ।
No comments:
Post a Comment