फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र के धाता थानाक्षेत्र में स्थित अहमदपुर कुसुम्भा गाँव निवासी हैप्पी पुत्र राजू सिंह दामपुर गाँव में यमुना में नहाते समय डूब गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपूर कुसुम्भा गाँव निवासी राजू सिंह का 20 वर्षीय पुत्र हैप्पी दामपुर गाँव यमुना नहाने गया था ।
तभी यमुना में नहाते समय अचानक हैप्पी पानी में डूब गया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची धाता थाने की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यमुना में हैप्पी की तलाश शुरू करा दी है ।
ख़बर लिखे जाने तक हैप्पी का कुछ पता नहीं चल सका जिसके कारण परिजनों का रो रो बुरा हाल है ।
रिपोर्ट - अजय सिंह ।
No comments:
Post a Comment