कानपुर । महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बाबूपुरवा कालोनी स्थित सुभाष पार्क में पाथवे निर्माण एवं सबमर्सिबल लगाने हेतु 9 लाख से अधिक के विकास कार्यों का उद्घघाटन किया ।
उन्होंने पार्क का निरीक्षण कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को पूछ कर उनका समाधान कराने का भरोसा दिलाया ।
पार्क के निरीक्षण करने के बाद महापौर ने पार्क के चारों तरफ मॉर्निंग वॉक करने के लिये पाथवे बनाने, एक सबमर्सिबल पम्प लगवाने तथा पार्क के चारों ओर जाली लगाने के कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि यह पार्क बाबूपुरवा कॉलोनी ही नहीं बल्कि कानपुर दक्षिण का एक आदर्श पार्क बनेगा और इसमें बच्चों के लिये कुछ और झूले भी लगाये जायेंगे । इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद हरिशंकर गुप्ता द्वारा उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, सत्य प्रकाश शुक्ला, ओमजी तिवारी, रामाकांत तिवारी, प्रमोद कुमार शर्मा, रामानंद पाठक, सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - रमन कुमार गुप्ता ।
No comments:
Post a comment