झाँसी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पीo के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (झाँसी) राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अभिषेक कुमार राहुल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21 अक्टूबर बुधवार को रात्रि लगभग 12.05 बजे थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के स्यावरी कोटरा नहर के पास से लूट की योजना बना रहे अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा अपराधियों को ललकारने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया लेकिन पुलिस टीम ने सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुये पुलिस टीम पर फायर करने वाले 7 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है ।
1- राहुल खटिक पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम टटम, थाना महाराजपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
2 - मोहन खटिक पुत्र भागीरथ खटिक निवासी मोo देवीनगर, थाना जतारा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश ।
3 - सचिन पाल पुत्र पंचू पाल निवासी ग्रा० टटम थाना महाराजपुर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
4 - संजू यादव उर्फ संदीप पुत्र चतुर सिंह यादव निवासी ग्राम - टटम थाना महाराजपुर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
5 - सुरेन्द्र कुमार रैकवार पुत्र देवीदीन रैकवार निवासी ग्राम - टटम थाना महाराजपुर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
6 - राम जी तिवारी पुत्र भारत प्रसाद तिवारी निवासी संध्या विहार कालोनी, सटई रोड थाना सिविल लाईन्स, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
7 - आकाश त्रिपाठी पुत्र बून्दावन त्रिपाठी निवासी ग्रामपुर थाना महाराजपुर, जिला छतरपुर मध्य प्रदेश ।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की बिना नंबर की सफेद अपाचे मोटरसाईकिल जिसका इंजन नंबर मिटा हुआ है तथा चेचिस नo MD634 CE42KA2A 02379 है ।सात तमन्चे 315 बोर, तेरह कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं दो अदद कारतूस खोखा 315 बोर बरामद किया है ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊरानीपुर एवं मध्य प्रदेश में गंभीर धाराओं में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक नयन सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी , उपनिरीक्षक शिवम सिंह,थाना मऊरानीपुर जनपद झाँसी की पुलिस टीम शामिल रही ।
No comments:
Post a comment