कानपुर । ऐक्मे पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा वेदिका दुबे ( माही ) ने बहुत ही कम उम्र में कराटे की दुनिया में ब्लैक बेल्ट हासिल कर अपने माता पिता और अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है ।
वेदिका के ब्लैक बेल्ट हासिल करने पर वेदिका की माता वंदना और पिता योगेन्द्र दुबे ( राजू दुबे ) खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । वेदिका के पिता योगेन्द्र दुबे का कहना है कि हमारी बेटी ने हमारा गौरव बढ़ाया है ।
वेदिका की इस सफलता पर कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष गुंजन शर्मा ( बबलू ) ने वेदिका के घर जाकर वेदिका और उसके माता पिता को शुभकामनायें दीं और सभी को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर गुंजन शर्मा ने वेदिका का हौसला बढ़ाते हुये शायराना अंदाज में कहा कि...
"भारत की बेटियाँ अच्छे अच्छे शूरमाओं को पछाड़ देती हैं और दुश्मनों को एक पल में ही मार देती हैं "
"और यदि अपने पे आ जायें भारत की बेटियाँ तो ये शेरों के जबड़ों को भी फाड़ देती हैं"।
रिपोर्ट - रुपेन्द्र मिश्रा, कानपुर ।
No comments:
Post a Comment