कानपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर नगर के निर्देशन में थाना किदवई नगर में दर्ज अपहरण के मुकदमे में किदवई नगर पुलिस ने बड़ी ही तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये जूही सफेद कालोनी निवासी आढ़ती मेराज पुत्र मोहम्मद इसराफिल अंसारी का अपहरण कर तीन लाख की फिरौती माँगे जाने की घटना का खुलासा करते हुये 38 वर्षीय अपहृत व्यवसायी मेराज को सकुशल बरामद कर एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत की वरामदगी करने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में एक उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है जो पहले से ही निलंबित चल रहा है ।
पुलिस टीम ने अपहरण कर फिरौती की माँग करने के आरोप में शिवकुटी प्रयागराज निवासी मुकेश श्रीवास्तव, कुलीबाजार कानपुर निवासी इलियास अहमद पुत्र मोहम्मद बशीक, बिधनू की गंगापुर कालोनी निवासी महिला अभियुक्त दीक्षा सिंह उर्फ नेहा पाण्डेय पुत्री भूमिपाल सिंह पत्नी आशीष पाण्डेय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोबाईल फोन और एक एक्सेस स्कूटर नं UP 78GE 6137 बरामद किया है ।
अपहरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में किदवई नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रशाद, चौकी प्रभारी लाल कालोनी सूर्यवली यादव, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश सिह, कांस्टेबल वैभव, कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबल आजाद आलम, कांस्टेबल गौरव मलिक, कांस्टेबल वीरेन्द्र, महिला कांस्टेबल अर्चना यादव, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल अकरम, कांस्टेबल वासुदेव, हेड कांस्टेबल चालक सुरेश सिंह थाना किदवई नगर कानपुर नगर रहे ।
रिपोर्ट - रमन कुमार गुप्ता ।
No comments:
Post a comment