कानपुर । जीआरपी ने आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के यात्रियों का माल पार करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ट्रेनों में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है ।
क्षेत्राधिकारी जीआरपी कमरूल हसन खाँ ने बताया कि पकड़े गये युवक आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों में चढ़ जाते थे और मौका देखकर यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे और यदि कोई विरोध करता तो जबरदस्ती भी छीन लेते थे ।
जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि स्टेशन पर प्लेट फार्म खाली न होने, सिग्नल न मिलने या अन्य कीसी कारण से ट्रेनों को स्टेशन से पहले आउटर पर कुछ समय के लिये रोक लिया जाता है इसी का फायदा उठाकर दोनों शातिर चोर घटना को अंजाम देते थे ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी बहुत पुराने व शातिर चोर हैं जिसमे कैलाश जेल से छूटकर आया था और आते ही फिर ट्रेनों में चोरी की वारदात करने लगा ।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तो के पास से 20 हजार रुपया, ज्वैलरी का सामान व 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया है पकड़े गये चोरों पर गैंगस्टर कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment