कानपुर । भोजन बैंक सेवा समिति द्वारा रविवार को सेन्ट्रल स्टेशन पर गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन और गुड़ का वितरण किया गया ।
स्वयंसेवी संस्था भोजन बैंक सेवा समिति द्वारा सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले बच्चों बुजुर्गों तथा अन्य जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पंक्तियों में बैठाकर निःशुल्क भोजन कराया गया और उन्हें गुड़ का वितरण भी किया गया ।
भोजन बैंक सेवा समिति के सदस्य रुपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन भोजन बैंक द्वारा स्टेशन पर घूमने वाले तथा अन्य जरूरतमंदों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बैठा कर भोजन वितरण किया जाता है जो आगे भी जारी रहेगा ।
इस अवसर पर सहयोगी भोजन बैंक के सहयोगी गुंजन लाल शर्मा, विकास मिश्रा, आदित्य बाजपेई एवं समस्त भोजन बैंक सेवा समिति टीम के लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - रमन कुमार गुप्ता ।
No comments:
Post a Comment