प्रयागराज । भाजपा महानगर कार्यालय में एक बैठक के माध्यम से भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने जानकारी देते हुये कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में महानगर के प्रत्येक बूथों पर बड़ी भव्यता के साथ मनाई जायेगी ।
जिसमें बूथ स्तर पर रहने वाले सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण अपने ही बूथ पर इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे और बूथ पर रहने वाले सभी सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर चंदन वंदन करते हुये उनके जीवनदर्शन पर प्रकाश डालते हुये उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, सुभाष वैश्य, मनोज मिश्रा, किशोरीलाल जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, दिलीप केसरवानी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, गौरव गुप्ता, अनिल भट्ट, भरत निषाद, कौशिकी सिंह, दीनानाथ कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अजय सिंह, विजय श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, गया प्रसाद निषाद, विवेक मिश्रा, अमर सिंह, शिव मोहन गुप्ता, श्याम प्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, मुकेश लारा आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - सूर्यान्श श्रीवास्तव, प्रयागराज ।
No comments:
Post a Comment