कानपुर । इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा एलपीजी के छोटे कमर्शियल सिलेण्डर की लांचिंग एवं कस्टमर डे कार्यक्रम का आयोजन पनकी स्थित सतनाम पेट्रोल पम्प पर किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इण्डियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश डाo उतीय भट्टाचार्य ने 5 किलो के एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर छोटू को लांच किया तथा ग्राहकों की सेफ्टी और सुरक्षा के लिये प्री डिलीवरी चेक अभियान की भी शुरूआत की गयी।
डाo उतीय भट्टाचार्य ने 5 किलो के एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर को प्रवासी मजदूर, किरायेदार व छोटे व्यावसायी समेत छोटे उद्यमियों के लिये काफी कारगर बताया।
उन्होंने कहा कि यह सिलेंडर लोगों की सीमित आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही काफी सुरक्षित, छोटा, लाने ले जाने व भरने में आसान होने के साथ साथ एड्रेस प्रूफ न होने पर कोई भी इसे मात्र आईडी प्रूफ देकर खरीद सकता है । डाo भट्टाचार्य द्वारा इस दिन को महिला शक्तिकरण के नाम किया गया जिन्होंने वैश्विक आपदा के समय घर, हास्पिटल, पुलिस कर्मी आदि के रूप में विभिन्न जगहों पर हम सबको संभाला है ।
इस मौके पर उपस्थित 1 लाखवीं उज्ज्वला ग्राहक संगीता देवी का विशेष सम्मान करने के साथ ही मौके पर उपस्थित कमर्शियल ग्राहकों और घरेलू ग्राहकों का भी सम्मान किया गया और पाँच जरूरतमंद लोगों को छोटू रसोई गैस सिलिंडर भी वितरित किये गये ।
कार्यक्रम में इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक डाo उतीय भट्टाचार्य, अरूण प्रसाद जीएम एलपीजी, चक्रेश जैन जीएम फाइनेंस, मनीष कुमार डीजीएम (एलपीजी सेल्स) लखनऊ एरिया आफिस, सत्यम मिश्रा, परितोष, अंकित मंगला, गैस वितरक एसोसियेशन के महामंत्री भारतीश मिश्रा, विनायक गैस के प्रबंधक महेश शुक्ला, चन्देल गैस ऐजेंसी के प्रबंधक बब्लू चंदेल तथा ग्राहकों में संगीता देवी, भावना निगम, मधुलिका राय, पी.के सरकार, विजय कुमार गर्ग, वीरेन्दर सिंह, विजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - रमन कुमार गुप्ता ।
No comments:
Post a Comment