प्रयागराज । माघ मेला क्षेत्र महावीर मार्ग दक्षिण पटरी पर स्थित श्री पीताम्बरा शक्ति पीठम लखनऊ के मेला शिविर में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार सोमवार दोपहर एक बजे पीठ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार चतुर्वेदी आईo पीo एसo की अध्यक्चता एवं रविराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में श्रीमद भक्त पीठम न्यास द्वारा प्रकाशित श्री भट्ट सत्ता पञ्चाङ्ग का विमोचन किया गया जिसमे
अपने सम्बोधन मे रविराज सिंह ने पञ्चाङ्ग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए तिथी एवम मुहूर्तो के निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका बतायी।
अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ मनोज कुमार ने वैदिक काल से पञ्चाङ्ग की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए वैदिक गणित को पूर्ण वैज्ञानिक बताया वही प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सलाहकार प0 फूलचन्द दूबे ने कहा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म पूरी दुनियाँ में अपना अलग स्थान रखता है जिसमे लोगों को पंचाग के माध्यम से लोगों हर तिथी की जानकारी मिलती रहती है ।
इसी कडी मे स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी ने आये हुये भक्तों से कहा आप सभी पूरे मेला को साफ स्वच्छ बनायें रखने मे सहयोग करें गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिये उसमे माला फूल हवन सामग्री या अन्य कोई भी सामग्री न डाले मेला क्षेत्र मे पालिथिन प्रतिबन्धित है उसके स्थान पर कपड़े के थैले, कागज के कप ग्लास, पत्तल, कटोरी या मिट्टी के कुल्हण का ही प्रयोग करें ।
साथ ही कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये जगह-जगह पर कोरोना जाँच कैम्प लगाये गये है उसमे जाँच अवश्य करायें मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
अन्त मे गायक रत्नेश कुमार दूबे के गंगा भजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव डा0 बी के, विश्व प्रेम मिशन के निदेशक सुनील बाजपेयी, अपर शासकीय अधिवक्ता दूर्गेश दूबे, कुलविर सिंह, एडवोकेट राकेश मिश्रा, जी0पी0 तिवारी के अलावा अनेको लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - सूर्यान्श श्रीवास्तव ।
सूचना - ख़बरों एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें - 9140251095
email - editorsawdhanindia@gmail.com
No comments:
Post a comment