फतेहपुर । इस वर्ष भी राज्य स्तर पर कहानी की प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी को राजकीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ( NCERT )लखनऊ में होना है जिसके लिये जनपद से चयनित दो प्रतिभागियों में प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाचार्या राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया फ़ारूकी और ऊषा देवी का चयन हुआ है ।
लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में कहानी का प्रस्तुतिकरण हाव, भाव, भाषा शैली, प्रस्तुतीकरण के लिये सहायक सामग्री के साथ करवाया जायेगा ।
शिक्षिका असिया ने बताया कि इसके लिये आज़ादी के रोचक तथ्यों को कहानी के रूप में तैयार किया गया है । डायट ( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ) फतेहपुर से उनका और साथी शिक्षिका का चयन किया गया था और अब राज्य स्तर पर प्रस्तुति के लिये भेजा जा रहा है । शिक्षिका आसिया 2017 में भी कहानी प्रतियोगिता की विजयी रह चुकी हैं ये फतेहपुर जनपद के लिये गर्व की बात है ।
No comments:
Post a Comment