प्रयागराज । मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा काशी प्रांत के अध्यक्ष इं० प्रणव त्रिपाठी ने केन्द्र सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के लिये संगठन का विस्तार करते हुये जिला कार्यकारणी का गठन कूपर रोड सिविल लाइंस स्थित प्रांतीय कार्यालय में किया ।
मिशन मोदी अगेन पीएम के महानगर मीडिया प्रभारी ने बताया कि हिमांशु त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष, शिवदीप सिंह को जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री श्री वैभव ओझा को जिला महामंत्री, मनीष त्रिपाठी को जिला व्यवस्थापक गंगापार, पवन त्रिपाठी को जिला मंत्री, अजीत को जिला कानूनी सलाहकार, अरविंद को गंगापार मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया ।
इसके साथ ही साथ जावेद अख्तर को अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष, वरुण मिश्रा को प्रयागराज महानगर का जिला कानूनी सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया ।
रिपोर्ट - सूर्यान्श श्रीवास्तव ।
सूचना - ख़बरों एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें ।
मोo - 9140251095
ईमेल- editorsawdhanindia@gmail.com
No comments:
Post a Comment