प्रयागराज । संगम तट पर चल रहे माघ मेला के अवसर पर प्रयागराज की किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानन्द गिरी टीना माँ को किन्नर अखाड़े का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया किन्नर अखाड़ा के प्रदेश प्रमुख नियुक्त होने के उपरांत प्रथम शिविर आगमन पर किन्नर अखाड़े के सभी सदस्य और शुभचिंतकों ने ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ टीना माँ का स्वागत किया और उन्हें ढेर सारी बधाईयाँ दीं ।
इस अवसर पर टीना माँ ने कहा कि मुझे किन्नर अखाड़ा का प्रदेश अध्यक्ष / प्रदेश प्रमुख बना कर जो विश्वास और ज़िम्मेदारी मुझ पर किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज जी ने किया है मैं उस विश्वास और ज़िम्मेदारी पर पूरी तरह खरी उतरने की कोशिश करूँगी और अपने सनातन धर्म और इस समाज के लिये हमेशा कार्य करती रहूँगी ।
रिपोर्ट - सूर्यान्श श्रीवास्तव ।
सूचना - ख़बरों एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें ।
मोo- 9140251095
email- editorsawdhanindia@gmail.com
No comments:
Post a Comment