कानपुर । बिठूर के महाराज घाट स्थित श्री 1008 स्वामी रामात्माश्रम ट्रस्ट द्वारा श्री बजरंग धाम आश्रम चल रहे हनुमत यज्ञ एवं भागवत कथा के छठवें दिन भगवताचार्य अतुल महाराज द्वारा रुकमणी विवाह का वर्णन किया गया ।
बिठूर के महाराज घाट स्थित श्री 1008 स्वामी रामात्माश्रम ट्रस्ट द्वारा श्री बजरंग धाम आश्रम में विगत छः दिनों से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे बिठूर के भक्तगण आपने परिवार सहित प्रतिदिन भागवत कथा सुनकर प्रभु भक्ति में लीन होकर आनंदित तो ही रहे हैं साथ ही धार्मिक ज्ञान भी प्राप्त कर रहे हैं ।
रामात्माश्रम ट्रस्ट के मनोज मिश्रा ने बताया कि प्रति वर्ष बसंत पंचमी से लेकर माघी पूर्णिमा तक आश्रम में श्री हनुमान उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें हनुमत यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन हनुमत यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
रिपोर्ट - रुपेन्द्र कुमार मिश्रा ।
No comments:
Post a Comment