वाराणसी । रविवार को वाराणसी में लापरवाही के चलते विधुत विभाग के संविदा कर्मचारी रोहित की मौत पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संज्ञान लिया है । उन्होंने कर्मचारी की मौत पर दुख जताते हुये लापरवाही पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुये कहा है कि इस मामले में जवाबदेही तय की जायेगी ।
ट्विटर के जरिये ऊर्जा मंत्री ने रोहित की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये परिवार वालों से संवेदना जतायी है और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की घोर लापरवाही पर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके प्रति जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं का ना होने देना सुनिश्चित करने को कहा है ।
No comments:
Post a comment