कानपुर । शिवरात्रि के पर्व कों लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है जिसके चलते बंगाली मोहाल स्थित बाबा ज्वालेश्वर मंदिर के प्रांगण में रामचरित मानस का शुभारंभ बडी़ धूमधाम से किया गया ।
शहर के बगांली मोहाल क्षेत्र मे स्थित बाबा ज्वालेश्वर का लगभग 100 वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जहाँ पर रोज सैकड़ों भक्त दर्शन व पूजन करने आते हैं । इस शिवरात्रि के उपलक्ष्य मे क्षेत्रीय भक्तों ने मिलकर भगवान भोले नाथ के इस मंदिर मे 33वां महाशिवरात्रि महोत्सव पर्व मनाये जाने का शुभारम्भ रामचरित मानस के पाठ से किया गया ।
आयोजन करने वाले भक्तों ने बताया कि शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ का अपूर्व श्रंगार किया जायेगा इसके साथ ही शुक्रवार भक्तों को महाप्रसाद वितरण किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment