लखनऊ। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का लखनऊ विकाष प्राधिकरण के कुछ अधिकारी लगा रहे पलीता
यहियागंज गंज लखनऊ दलित एवं निर्धन बस्ती में भूमाफिया नियम कानून को तक पर रख बना रहे मकान
अधिवक्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ विकाष प्राधिकरण बीसी को मुख्तार अंसारी व दाऊद अहमद के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन
लखनऊ यहियागंज नादान रोड बर्तन बाजार में दलित एवं निर्धनों के लिए छोड़ी गई जमीन पर भूमाफियाओं एवं लखनऊ विकाष प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिली भगत दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से मानकों को तक पर रखकर भवन बनाये जा रहे है, जिसकी वजह से राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों को आने में भारी समस्याओं का सामाना करना पड़ता है पूर्व में भी काफी मात्रा अवैध निर्माण किये जा चुके है। लेकिन अभी तक उनका ध्वस्तीकरण नही किया जा सका जिसके चलते अधिवक्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव नें 9 अगस्त को लखनऊ विकाष प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर बाहुबली मुख्तार अंसारी एवं दाऊद अहमद पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। कि उन जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माणों में इन बाहुबलियों की भागीदारी हैं,
माननीय उच्चतम न्यायालय नें कुछ समय पूर्व अवैध निर्माण कार्यो एवं अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण के सख्त आदेश दिए थे और सीएम योगी जी नें भी ऐसे कार्यो को करने व कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को शमिलित पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे लेकिन उन दबंग माफियाओं व भृष्ट ऑफिसरों को शायद ना तो माननीय उच्च न्यायालय का भय है और न ही उत्तर प्रदेश सरकार का।
आखिर कब होगी ऐसे भृष्ट ऑफिसरों एवं दबंग माफियाओं पर कार्यवाही
क्या योंही कागजो पर दौड़ते रहेंगे उच्च न्यायालय और सरकार के आदेश ।
रिपोर्ट - अभिषेक श्रीवास्तव ।
No comments:
Post a Comment